उत्तराखंड

जंगली सुअर के हमले से ग्रामीणों में दहशत,मासूम बच्ची समेत चार घायल..

जंगली सुअर के हमले से ग्रामीणों में दहशत,मासूम बच्ची समेत चार घायल..

उत्तराखंड: बागेश्वर के गरुड़ तहसील के तिलसारी गांव में जंगली सुअर के हमले में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बैजनाथ लाया गया। जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

तिलसारी गांव में बुधवार को दिन दहाड़े जंगली सुअर घर के आंगन में आ धमका। उस समय बबीता पुत्री कैलाश तिवारी उम्र 7 वर्ष आंगन में खेल रही थी। सुअर ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी ताई निर्मला पत्नी नारायण दत्त तिवारी उम्र 37 वर्ष व ग्रामीण चंदन सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 60 वर्ष, विशन दत्त पुत्र प्रेमबल्लभ उम्र 50 वर्ष उसे बचाने दौड़े तो सुअर ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को सीएचसी बैजनाथ लाया गया।

 

 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल बबीता व चंदन सिंह को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जिला चिकित्सालय में दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पांचों घायलों को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। इलाज कर रहे डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया दो लोगों बबीता और चंदन सिंह परिहार के जख्म गहरे हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अन्य की हालत ठीक है। सूचना के बाद नायब तहसीलदार तितिशा जोशी हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने घायलों का हाल जाना साथ ही वन विभाग को सुअर को मारने के निर्देश दिए। इस मौके पर पटवारी प्रकाश सिंह, किशोर कांडपाल, समाजसेवी गिरीश कोरंगा, मंगल राणा, किशन बोरा आदि मौके पर पहुंच गए।

 

 

ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों का इलाज करने और सुअरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुंदर सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहत राशि दी। उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए और भी मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख भरत फस्र्वाण, पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक रंजीत दास, एडवोकेट गिरीश कोरंगा आदि मौजूद थे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top