उत्तराखंड

चार खाद्य व्यापारियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर..

चार खाद्य व्यापारियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर..

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर प्रवर्तन एवं सर्विलांस की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवन्त सिंह चैहान ने जनपद रुद्रप्रयाग में निर्माण इकाईयों, थोक विक्रेताओं, आपूर्तिकर्ताओं एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में छापामारी कर विभिन्न खाद्य पदार्थो तीन दूध, तीन दालोें एवं एक सरसों के तेल सहित कुल सात नमूने एकत्रित कर राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषण शाला रुद्रपुर को भेजे गए।

जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली तथा चारधाम यात्रा काल के दौरान भरे गए आठ खाद्य नमूने दाल, आटा, दूध, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, ब्रैड तथा तेल मानकों के अनुसार ठीक नहीं पाए जाने के कारण संबंधित व्यापारियों को नोटिस भेजे गए थे, जिनमें से चार खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर कर दिए गए हैं।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top