उत्तराखंड

माॅक ड्रिल के जरिये परखी गई कोविड को लेकर तैयारियां..

माॅक ड्रिल के जरिये परखी गई कोविड को लेकर तैयारियां..

माॅक डिल के दौरान जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। कोविड की तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय के कोटेश्वर में स्थित शंकराचार्य माधवाश्रम सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों ने मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं चाक चैबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मंगलवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माधवाश्रम चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, अगस्त्यमुनि में नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, ऊखीमठ में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा व अन्य चिकित्सा इकाईयों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन वार्ड, आक्सीजन सुविधायुक्त आईशोलेशन बैड, आसीयू बैड, वैंटीलेटर युक्त बैड, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल व अन्य कार्मिकों की स्थिति, वैंटीलेटर संचालन के लिये प्रशिक्षित स्टॉफ की स्थिति, आक्सीजन प्लांट की स्थिति, आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, बीएसएल व एएसएल एंबुलेंस की उपलब्धता व क्रियाशीलता, टेस्टिंग किट, दवा, मास्क, अन्य आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता व लैब का निरीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल में माधवाश्रम चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट सक्रिय पाए गए। वहीं 152 आईसोलेशन बेड, आइसोलेशन बेड, 6 आईसीयू बेड, 11 वैंटीलेटर, 755 आक्सीजन सिलेंडर, 521 कंसंट्रेटर उचित अवस्था में पाए गए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व कोविड-19 गाइडलान का पालन करते हुए सर्तकता बरतने की अपील की है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top