उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग जनपद में आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण..

रुद्रप्रयाग जनपद में आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण..

रुद्रप्रयाग: सप्तम आर्थिक गणना की जनपद रुद्रप्रयाग की जिला स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में आहूत की गयी। लाॅकडाउन के पश्चात यह समिति की प्रथम बैठक थी। बैठक में सीएससी के जनपद प्रभारी ने अवगत कराया कि जनपद में आर्थिक गणना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। यहां कुल 94,296 आर्थिक गणना इकाईयां पाई, जिसमें से 70,913 पारिवारिक इकाईयां 5,796 व्यवसायिक इकाईयां तथा 17,587 अन्य इकाईयां पाई गयी।

 

 

प्रचालन समिति के अध्यक्ष जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, शशिकान्त गिरि द्वारा बैठक में यह संज्ञान में लाया गया कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डी वापस लौटे हैं, जिनके द्वारा हाल के दिनों में अनेक प्रकार के व्यवसायिक एवं आर्थिक गतिविधियां प्रारम्भ की गयी, जो अभी गणना से बाहर है। उन्होंने सीएससी जनपद प्रभारी को निर्देशित किया कि इन नई गतिविधियों को आर्थिक गणना में आवष्यक रूप से सम्मिलित किया जाय। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय प्रचालन समिति के सदस्यगण भी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करेंगें और प्रगणकों तथा सुपरवाईजरों को जब भी आवश्यकता होगी, सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगें। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी बसन्त मेहता, सीएससी के जनपद प्रभारी सुभाष नेगी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सतेन्द्र कुमार सैनी, संतोष कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top