उत्तराखंड

जिला पंचायत के कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण…

निर्माण कार्य मानकुसान न पाये जाने पर जताई नाराजगी

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला पंचायत द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत विजयनगर पुल से डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग में कराये गये सीसी, खण्डिजा व पुश्तों केे कार्य एवं ग्राम पंचायत रूमसी के दयूलाधार में बने प्रतीक्षालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कुदाल से खोदकर पुश्ते की गुणवत्ता की जांच की। पुश्ते का कार्य मानकनुसार न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग पर वर्ष 2018-19 में जिला पंचायत द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत कराये गये कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग में सीसी, खंडिजा व पुश्तों केे कराये गये कार्य का फीते से नापकर गुणवत्ता की जांच की गयी।

जांच के दौरान पुश्ते कार्य में गुणवत्ता न पाये जाने पर दोबारा से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में सुधार नहीं किया गया तो चालीस हजार की पैनल्टी की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत इंजीनियर एसपी कोठियाल, सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग आशीष बहुगुणा, कनिष्ठ अभियन्ता जिला पंचायत अनिल डोभाल, मुकेश नेगी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top