उत्तराखंड

जनता से समन्वय बनाकर विकास कार्य करें: मंगेश

जनता से समन्वय बनाकर विकास कार्य करें , नगर पालिका एव पंचायत के विकास कार्यों की बैठक

रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिका एवं पंचायत के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को गंाव, शहरी क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों के साथ बातचीत करने के पश्चात ही विकास कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि गांव, शहरी क्षेत्रो में लोगों की आवश्यकता के अनुरूप कार्य किए जांए।

ठेकेदार द्वारा विकास कार्यो के पूर्ण न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठेकेदार को निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण का नोटिस दिया जाय। इसके पश्चात भी लापरवाही बरतने पर ठेकेदार का कार्य निरस्त कर अन्य से कराया जाय। कहा कि जितने भी कार्य नगरपालिका व पंचायत द्वारा पूर्ण कर लिए गए हैं उन कार्यो की फोटो उपलब्ध कराई जाय। समस्त पालिका व पंचायत क्षेत्र में बंद कूडादान लगाने, नियमित कूडेदान व क्षेत्रों की सफाई करने, नालियों को समय-समय पर साफ करने, गंदे पानी को जमाव न होने देने, नेट से रेट सत्यापित करने के बाद ही लाइट इत्यादि सामाग्री क्रय करने के निर्देश दिए। जिससे किफायती दर में सामान मिल सके। जिलाधिकारी ने जनपद में पार्क, इन्डोर खेल के लिए भूमि तलाषने व जीएमवीएन से जवाडी तक पाथ वे बनाए जाने के लिए सर्वे करेन के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी तिलवाड़ा रविराज बंगारी, ऊखीमठ धर्मानन्द शर्मा, केदारनाथ अनसूया बनोला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top