उत्तराखंड

देहरादून की इन रूटों पर दौड़ेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें..

देहरादून की इन रूटों पर दौड़ेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें..

उत्तराखंड: देहरादून में ‘स्मार्ट’ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रूट फाइनल कर दिए हैं। 30 इलेक्ट्रिक बसें शहर के छह रूटों पर चलेंगी। इनमें आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रीमियम रूट होगा। इस रूट पर आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बीच सिर्फ तीन स्टॉपेज ही होंगे। वहीं शहर के अन्य पांच रूटों पर बीच में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों पर बस स्टॉपेज तय किए गए हैं। नई व्यवस्था में पहली बार ग्रेट वेल्यू से कैनाल रोड होकर आईटी पार्क और रायपुर, छह नंबर पुलिया, सहस्रधारा क्रासिंग रूट पर सार्वजनिक बस दौड़ेगी। बतों दें कि इससे पहले राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) दून में इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय कर चुका है।

 

कहाँ होंगे स्टॉपेज..

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी..

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चलकर मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा तिराहे पर रुककर सीधी आईएसबीटी पहुंचेगी। यह प्रीमियम रूट रहेगा। इस रूट का किराया सामान्य से ज्यादा रहेगा।

आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-राजपुर..

आईएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आईटीआई निरंजनपुर, सब्जी मंडी चौक, पटेलनगर बाजार चौक, लालपुल, होटल कैलिस्टा के सामने, मातावाला बाग कट, प्रेमसुख अस्पताल कट, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर पुलिस स्टेशन, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय, बहल चौक, पैसिफिक ब्ल्यू होटल, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, कैनाल रोड कट, ऑफिसर्स मैस, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआईवीएच, जाखन, पैसिफिक मॉल, इंदर बाबा मार्ग कट, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस, राजपुर।

 

आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-कैनाल रोड-आईटी पार्क-सहस्रधारा..

इस रूट की बस कैनाल रोड कट तक राजपुर रोड रूट के तय बस स्टॉपेज पर रुकेगी। इससे आगे कंडोली, एनआईवीएच का पिछला गेट, बाला सुंदरी मंदिर, दुर्गा विहार, हेप्पी एंक्लेव, पॉली किड्स स्कूल, राजपुर रोड एन्क्लेव, आईटी पार्क, ज्ञान गुरुकुल, गुजराड़ा मानसिंह रोड, कृषाली, कुल्हान, पैसिफिक गोल्फ कोर्स, सहस्रधारा में रुकेगी। यह रूट 21.10 किमी का होगा। इस पर 37 स्टॉपेज होंगे। खासकर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा कैनाल रोड के लोगों को मिलेगी।

 

सेलाकुई-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर..

रायपुर, हाथीखाना चौक, किद्दूवाला, डोभाल चौक, छह नंबर पुलिया, नत्थनपुर चौक, सूचना भवन, पर्ल एवेन्यू होटल, रिंग रोड डायवर्जन, एनडब्ल्यूटी कॉलेज, काली मंदिर, डीआरडीओ, सहस्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर चुंगी, सर्वे चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, प्रभात सिनेमा, नटराज सिनेमा, बिंदाल पुल, यमुना कॉलोनी चौक, किशननगर चौक, आईएमए ब्लड बैंक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई गेट, एफआरआई आवासीय कॉलोनी, पंडितवाड़ी, आईएमए, होसियार सिंह जिम, दून प्रेसिडेंसी स्कूल, प्रेमनगर, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, नंदा की चौकी, राज्य महिला आयोग कार्यालय, यूटीयू, सुद्धोवाला, हिल ग्रोव स्कूल, झाझरा हनुमान मंदिर, दून ग्लोबल स्कूल, शिवालिक इंस्टीट्यूट, धूलकोट रोड, हनुमान मंदिर सेलाकुई, शिव मंदिर सेलाकुई, सिडकुल गेट एक, सिडकुल गेट दो, अंबर इंटरप्राइजेज।

 

आईएसबीटी-घंटाघर-प्रेमनगर-सेलाकुई..

आईएसबीटी से घंटाघर तक आईएसबीटी-राजपुर रोड रूट वाले स्टॉपेज और घंटाघर से सेलाकुई तक रायपुर-सेलाकुई रूट के बस वाले घंटाघर से सेलाकुई तक तय स्टॉपेज।

आईएसबीटी-घंटाघर-सर्वे चौक-रायपुर
घंटाघर तक राजपुर रोड रूट की तरह स्टॉपेज होंगे। इसके बाद यह सर्वे चौक, रायपुर चुंगी, सहस्रधारा क्रॉसिंग, होते आगे रायपुर तक रायपुर-सेलाकुई रूट के बस के स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी।

 

जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रूट और स्टॉपेज तय कर लिए गए हैं। हांलाकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें फिलहाल पांच बसें अभी मिली हैं, जिन्हें अभी एक ही रूट पर चलाया जाएगा। यह राजपुर-आईएसबीटी रूट भी शुरुआत में तय हो सकता है। सभी तीस बसें पहुंचते ही अन्य रूटों पर बसें उतार दी जाएँगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top