उत्तराखंड

देहरादून में जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे चयनित खिलाड़ी..

देहरादून में जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे चयनित खिलाड़ी..

देहरादून में जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे चयनित खिलाड़ी…

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में अंडर 23 खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल का आयोजन..

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार बालक वर्ग में अंडर 23 के खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया, जिसमें 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही एसोसिएशन ने पूर्व में हुए अंडर 19 बालक वर्ग की जिला स्तरीय चयन/ट्रायल के बाद चयनित 18 खिलाड़ियों की सूची भी जारी की है। चयनित खिलाड़ी चार व पांच अगस्त को देहरादून में होने वाले जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा घरेलू सीजन का कार्यक्रम घोषित होने के बाद सीएयू ने भी प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियां प्रारम्भ करते हुए सभी जनपदों को बालक वर्ग की अण्डर 19, अंडर 16 अंडर 23 एवं ओपन वर्ग में चयन/ट्रायल आयोजित करने के निर्देश दिए गये हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अभी तक अण्डर 19, अण्डर 16 एवं अण्डर 23 के खिलाड़ियो ंके लिए चयन/ट्रायल आयोजित कर चुका है।

सीएयू द्वारा अण्डर 19 के जोनल ट्रायल की घोषणा के बाद एसोसिएशन द्वारा अण्डर 19 बालक वर्ग में चयनित 18 खिलाड़ियों की सूची जारी कर रहा है। ये चयनित खिलाड़ी चार एवं पांच अगस्त को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में आयोजित होने वाले जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की सूची में समर्थ सेमवाल, पंकज सिंह, प्रियांशु पंवार, विपिन कैन्तुरा, आदित्य प्रकाश, अभिषेक रतूड़ी, अंशुल राणा, अंश सेमवाल, सक्षम सेमवाल, सागरकान्त सेमवाल, मोहित रावत, नितिन रौथाण, सुहेल खान, आदित्य काला, ठाकुर सिंह, प्रियांशु कठैत, शुभम रावत, विकास रावत शामिल हैं। अण्डर 23 आयु वर्ग के चयन/ट्रायल का शुभारम्भ व्यापार संघ अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष नवीन बिष्ट द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य वीरपाल लाल, त्रिभुवन बिष्ट, हरीश गुसाईं, दीपक रावत, मनवर नेगी, धर्मवीर नेगी एवं चयन कर्ता अतुल उनियाल एवं सत्येन्द्र गुसाईं आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top