उत्तराखंड

चमोली में फटा बादल, प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना

चमोली में फटा बादल, कई गोशालाओं के ऊपर आया मलबा ,मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून विदा होने को है और सितंबर के तीसर सप्ताह में यह उत्तराखंड से विदा हो जाएगा।

देहरादून : देर रात हुई भारी बारिश से चमोली जिले घाट क्षेत्र के सगोला बगड़ में बादल फट गया। रात को लोगों ने भाग कर जान बचाई। वहीं, पहाड़ी से आए मलबे में कई गोशालाएं व मवेशियां दब गए। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हालांकि प्रशासन के मुताबिक बादल फटने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। गांव वालों की कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं इसकी चपेट में आने से कई गोशालाएं और मवेशियों की दबने की पुष्टि प्रशासन ने की है।

उत्तराखंड में मौमस के तेवर अब नरम पडऩे लगे हैं। गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में बौछारें अवश्य पड़ीं, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप रही। मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून विदा होने को है और सितंबर के तीसर सप्ताह में यह उत्तराखंड से विदा हो जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top