उत्तराखंड

उत्तरकाशी : शीतलहर और बर्फवारी के बीच गंगोत्री धाम में सफाई अभियान

उत्तरकाशी – शीतलहर और बर्फवारी के बीच गंगोत्री धाम परिसर में सफाई अभियान चलाया गया ।जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने स्वयं कूडे के ढेर के बीच उतरकर सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए गंगोत्री मंदिर परिसर में उपस्थित सभी लोगों को धाम परिसर एवं गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।
ओएनजीसी के सौजन्य एवं स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत जनपद में 15 दिवसीय गंगोत्री से उत्तरकाशी तक वृहद स्वच्छता पखवाडा में जिलाधिकारी ने आज विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, वन विभाग, पुलिस, स्वयंसेवी एवं आईटीबीपी जवानों साथ लेते हुए गंगोत्री धाम परिसर में सफाई की गई। तय कार्यक्रम के तहत गंगोत्री धाम के मुख्य द्वार में सभी लोग एकत्र हुए और कूडा डम्पिंग स्थल से करीब 5 ट्रक कूडा एकत्र कर निस्तारण हेतु नीचे लाया गया।

जिलाधिकारी डा0 चैहान ने कहा कि गंगोत्री धाम धार्मिक आस्था के लिए पवित्र भूमि है। धाम परिसर एवं गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। कहा की गंगा नदी में किसी भी प्रकार के पाॅलीथीन एवं कचरा नही जाना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top