उत्तराखंड

ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

स्वच्छता

रुद्रप्रयाग !
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम स्वराज पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम सभा पपडासू में पंचायती राज दिवस के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी एवं जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शाह नेे स्वच्छता के लिए अपशिष्ट पदार्थो के लिए गांव में जगह-जगह कूडेदान रखने की बात कही। जिससे जैविक एवं अजैविक कूडा निस्तारण की व्यवस्था की जाय। उन्होंने ग्राम प्रधान से निवेदन किया कि वह गांव की स्वच्छता बनाने के लिए वह बेहतर प्रयास करें और सभी ग्रामीण कूड़ा-करकट कूडे़दान में ही डालें।

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक आलोक नेगी ने ग्राम स्वराज पखवाडा के अवसर पर ग्रामीण स्वच्छता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है, अगर गांव स्वच्छ रहेगा तो जिला स्वच्छ रहेगा। सभी को स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व निभाना होगा। तत्पश्चात ग्राम प्रधान पपडासू शशी देवी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि गांव तभी सुन्दर दिखेगा जब गांव स्वच्छ होगा। कार्यक्रम में नरेश सिंह ने भी अपने विचार रखे गए। उन्होने ग्राम की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है, जो कि एक गम्भीर समस्या है। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी से निवेदन किया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाय। कहा कि गांव में जैविक-अजैविक कूडा निस्तारण के लिए कूडेदान की व्यवस्था की जानी चाहिए। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की किरन कप्रवान, भारती सहित कई मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top