देश/ विदेश

IPL इतिहास के Chris Morris बने सबसे महंगे खिलाड़ी, Yuvraj Singh का टूटा रिकॉर्ड..

IPL इतिहास

IPL इतिहास के Chris Morris बने सबसे महंगे खिलाड़ी, Yuvraj Singh का टूटा रिकॉर्ड..

देश-विदेश : IPL के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले इस लीग में खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. अब से कुछ ही देर बाद चेन्नई के ग्रांड चोला होटल में खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की जाएगी. इस नए सीजन के लिए होने वाली इस नीलामी को मिनी ऑक्शन कहा जा रहा है, जिसमें 292 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इन 292 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 61 जगह ही बची हैं और सभी टीमों को अपने पर्स में बची कीमत के हिसाब से ही बोली लगानी पड़ेगी.

 

 

इस नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच, हरभजन सिंह जैसे बड़े नामों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने साफ कर दिया है कि इस नीलामी में उसके कप्तान एमएस धोनी और कोच स्वीवन फ्लेमिंग मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन चेन्नई इस नीलामी में किस खिलाड़ी को खरीदेगी और किसे नहीं इसकी हरी झंडी कप्तान धोनी ही देंगे, जो इस नीलामी के दौरान फोन पर अपनी फ्रैंचाइजी के साथ उपलब्ध रहेंगे.

 

टीम खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कुल खर्च (Rs.) सैलरी कैप (Rs.) उपलब्ध स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध जगह
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 18 7 62.1 22.9 7 1
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 19 6 72.09 12.9 6 2
पंजाब किंग्स (PK) 16 3 31.8 53.2 9 5
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 17 6 74.25 10.75 8 2
मुंबई इंडियंस (MI) 18 4 69.65 15.35 7 4
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 5 50.15 34.85 8 3
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 12 4 49.1 35.9 13 4
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 22 7 74.25 10.75 3 1
कुल 139 42 483.39 196.6 61 22
IPL Auction LIVE 2021 Updates- IPL के 14वें सीजन के लिए आज चेन्नई में 292 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस मिनी ऑक्शन में लीग की आठों टीमों के पास सिर्फ 61 स्लॉट्स बचे हुए हैं.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top