उत्तराखंड

चिरबटिया नेचर फेस्टिवल कार्यक्रम में दिखेगी पहाड़ की विरासत..

जिलाधिकारी ने लांच किया चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का पोस्टर..

रुद्रप्रयाग:  जिले के चिरबटिया में 12 से 14 मार्च तक आयोजित नेचर फेस्टिवल के पोस्टर का जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय कक्ष में विमोचन किया। पोस्टर का विमोचन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार द्वारा नेचर फेस्टिवल का नेतृत्व किया जा रहा है और कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत वन क्षेत्र में मौजूद रमणीक स्थलों में बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग, विलेज टूर सहित अन्य साहसिक पर्यटनों का आयोजन किया जाएगा। ईको टूरिज्म पॉलिसी के तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए पर्यटकों को विभिन्न गतिविधियों से रूबरू भी कराया जाएगा।

 

नेचर फेस्टिवल के आयोजन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। चिरबटिया क्षेत्र के पारंपरिक शैली में निर्मित पठाल के घरों में आगन्तुकों व पर्यटकों के रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा व पर्यटक पहाड़ की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top