उत्तराखंड

बद्रीनाथ धाम जा रहे मथुरा के पांच लोगों पर केस..

देहरादून के पास पर बदरीनाथ धाम जा रहे मथुरा के पांच लोगों पर केस….

देहरादून : देहरादून के पास पर बद्रीनाथ धाम जा रहे पांच लोगों पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम में केस दर्ज किया है। उनका वाहन भी सीज कर दिया गया है। यह सभी लोग मथुरा के रहने वाले हैं।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार देर शाम तहसील चौक मे पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एसआई विपिन कुमार ने  ऋषिकेश की ओर से आ रही  कार को रोकर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। पता चला कि वह लोग मथुरा से बद्रीनाथ जा रहे हैं।  पुलिस ने जब उनसे पास दिखाने को कहा तो वह टाल-मटोल करने लगे। सख्ती करने पर उन्होंने मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से जारी पास दिखाया, जो देहरादून के लिए बना था।

लेकिन वह देहरादून नहीं गए। पुलिस ने चोरी-छिपे, बिना पास और मास्क पहने बद्रीनाथ जाने की कोशिश में कार सवार  शशिकांत,  रितेश बंसल, लवलेश अग्रवाल,  कृष्ण शरण अग्रवाल और रितेश अग्रवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई विक्रम लाल कोहली को सौंपी गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top