उत्तराखंड

खाई में गिरी कार, चालक की मौत, घंटाें तक खाई में पड़ा रहा शव..

खाई में गिरी कार, चालक की मौत, घंटाें तक खाई में पड़ा रहा शव..

उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के कफल्टा में बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल दुर्गम होने के कारण हादसे का देर में पता लगा। ऐसे में शव घंटों मौके पर ही पड़ा रहा।हिम्मतपुर डोटियाल पिरुमदारा रामनगर (नैनीताल) निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी (49) पुत्र पूरन सिंह बीते रविवार सायं को अपनी कार यूके 19ए 2911 से पीपना (सल्ट ब्लाक) निवासी अपने दोस्त से मिलने निकला।

 

बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह देर रात ही रामनगर जाने के लिए वापस लौट आया। वापसी में कफल्टा गांव के पास वह अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इससे अनियंत्रित कार काफी गहरे में जा गिरी।अंदेशा है कि गंभीर चोट तथा कड़ाके की ठंड में पड़े रह जाने के कारण सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

 

दुर्घटना का पता सोमवार की सुबह लगा। सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। खाई में उतर चालक का शव निकाल सड़क तक लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top