उत्तराखंड

ब्लाॅक प्रमुख जखोली ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप..

केन्द्र पोषित योजनाओं को बताया जा रहा उपलब्धि..

विकासखण्ड जखोली में नहीं हुआ कोई भी विकास कार्य..

क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं..

रुद्रप्रयाग:  ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने विकासखण्ड जखोली के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए विधायक रुद्रप्रयाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं को विधायक अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। राज्य सेक्टर और जिला योजना से क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। विधायक निधि में घोटाला किया जा रहा है। जनता के एक भी काम नहीं हो पा रहे हैं। चार सालों में विधायक की ओर से रोजगार को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। उनके कार्यकर्ता ठेकेदारी करने में लगे हुए हैं और विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।

 

प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जखोली विकासखण्ड के बजीरा, ममणी, र्गोती, उच्छना, बुढ़ना, मारपोखरी, फतेडू, लुठियाग, चिरबटिया, आदि गांवों का भ्रमण किया वहीं आज प्रमुख ने चैरा, पौंठी, मुन्याघर, खलियाण, लिस्वाल्टा, रणधार, तल्ली व मल्ली जखवाड़ी, सन, कोट, धारकुड़ी, गैंठाणा, बधाणी, भेलुन्ता, पुजारगांव, बलिहारी, सिरवाड़ी, पूलन तल्ला व मल्ली, चोपड़ा व कुरछोला का तीन दिवसीय भ्रमण करते हुए जनसमस्याओं को सुना।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक निधि की बंदरबांट की जा रही है। विधायक निधि से महिला मंगल दलों को चालीस हजार का सामान थमाकर एक लाख का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जखोली विकासखण्ड़ में बीते चार सालों से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। विधायक चौधरी टूटी फूटी सड़कों से आंख बन्द करके क्षेत्र में आकर विकास का ढोल पीट रहे हैं, जबकि क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। पूरे क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।

 

 

इसके लिए स्थानीय विधायक भरत चौधरी व प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्ममेदार हैं। उन्होंने कहा कि उछना, धनकुरानी सहित सैकड़ों गांव के ग्रामीण आज भी सड़क विहीन हैं। विकासखण्ड जखोली के स्कूलों की स्थिति बदहाल है। स्कूलों में न ही शिक्षक हैं और न ही संसाधन हैं। विकासखण्ड में जिला योजना और राज्य सेक्टर से एक भी पैंसा खर्च नहीं हुआ है।

मयाली-रणधार मोटरमार्ग बदहाल है और जीवनदायिनी लस्तर नहर टूट-टूट कर बदहाल हो चुकी है। बीते चार सालों में जखोली विकासखण्ड में स्थानीय विधायक की अदूरदर्शिता के कारण बेरोजगारों की लम्बी फौज खड़ी हो गयी है। लाॅकडाउन के बाद गांव लौटे प्रवासियों से भी रोजगार के कोरे वादे किये जा रहे हैं। उन्होंने विधायक निधि में भारी भष्ट्राचार का आरोप लगाया है।

 

 

प्रमुख ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर ई-लर्निग के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला देखने को मिल रहा है। महिला मंगल दल को विधायक निधि से एक लाख के सामान देने के वादाकर केवल चालीस हजार का सामान दिया जा रहा है, जबकि पूर्व के विधायकों के समय वर्तमान विधायक सामान देने के आलोचना करते रहे थे, लेकिन अब खुद निधि ठिकाने लगाने के लिए सामान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में स्वीकृत सड़कों पर वित्तीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है।

 

विधायक के इस प्रकार के रवैये से क्षेत्र की जनता में आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांग्रेस बुद्धिजीवी एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह रावत, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक व क्षेपंस भ्यूंता अजय पुण्डीर, राजेंद्र सिंह नेगी, युवा कांग्रेस प्रवक्ता आयुष सेमवाल, क्षेपंस मयाली आशीष नेगी, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शर्मा लाल, अंगद पंत, कृपाल सिंह रावत, अजयपाल राणा, जयेन्द्र राणा, मोहन सिंह राणा, प्रधान संजय सेमवाल, चिंतामणि सेमवाल, सुरेश चोपड़ा, प्रधान खलियाण प्रतिनिधि अनिल जाखी, प्रधान गैंठाणा सरवीर सिंह मेंगवाल, प्रधान बधाणी इन्द्र लाल, क्षेपंस सिरवाड़ी पुष्पा रौथाण, बलवीर रौथाण, प्रधान सिरवाड़ी नरेंद्र सिंह रौथाण, प्रदीप रौथाण, प्रधान पूलन मनोज रावत, प्रधान कुरछोला मनीष पंवार, राकेश पंवार, विकास कैंतुरा आदि शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top