उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज़- खाई में जाने से बाल-बाल बची बस, एक छोटे से पिलर ने बचा ली 41यात्रियों की जान..

ब्रेकिंग न्यूज़- खाई में जाने से बाल-बाल बची बस

ब्रेकिंग न्यूज़- खाई में जाने से बाल-बाल बची बस, एक छोटे से पिलर ने बचा ली 41यात्रियों की जान..

उत्तराखंड: लोहाघाट डिपो की बस यूके07पीए, 2813 मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लोहाघाट से रुद्रपुर जा रही थी। बस में ड्राइवर-परिचालक समेत कुल 41 यात्री सवार थे। बस पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थे। करीब डेढ़ बजे बस स्वाला के करीब पहुंचने वाली थी कि तभी एक स्कूटी सवार अचानक बस के सामने आ गया। स्कूटी सवार को बचाने के लिए ड्राइवर ने बस पर ब्रेक लगाया तो बस रपट कर सड़क के बिल्कुल किनारे पहुंच गई। शुक्र है कि सड़क किनारे किलोमीटर दर्शाने वाला पिलर था। जिससे टकराने के बाद बस अचानक रुक गई।

 

जैसे ही बस सड़क के किनारे पहुंची बस में सवार यात्रियों में हलचल मच गई। बस को खाई की तरफ लटका देख यात्री डर के मारे चीख-पुकार मचाने लगे। घटना के वक्त ड्राइवर अंगद लाल और परिचालक सतीश चंद्र जोशी भी बुरी तरह घबराए हुए थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला। साथ ही बस में सवार यात्रियों को एक-एक कर नीचे उतारा। कुछ देर बाद सभी को दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया। घटना के वक्त बस में 37 यात्री, चालक, परिचालक और दो स्टाफ के सदस्यों समेत कुल 41 यात्री सवार थे। अगर बस पिलर से न टकराती तो बड़ी अनहोनी हो जाती सकती थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top