उत्तराखंड

प्लास्टिक कूडा हटाओ बुग्याल बचाओ स्वच्छता अभियान

जाेशीमठ – क्षेत्र में साहसिक पर्यटन व्यवसाय का जाना माना संघठन एडवैचर एशाेसिएसन जाेशीमठ से जुडे टूर करीब 25 टूर आपरेटराें एंव मांऊंटेन गाईडाें नें अपनें सामाजिक दायित्वाें के तहत 3किमी०लम्बे आैली- गाैरसाें ईकाे पर्यटन ट्रैकिंग रूट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर करीब 40 बैग प्लास्टिक कूडा करकट एकत्र कर खूबसूरत बुग्यालाें काे प्लास्टिक मुक्त रखनें का क्लीन बुग्यान ग्रीन बुग्याल का संदेश दिया है।

इस सफाई अभियान के टीम लीडर एंव एशाेसिएसन के अध्यक्ष विवेक पंवार नें कहा कि एडवैंचर एशाेसिएसन से जुडे दाे दर्जन आपरेटराें और गाईडाें नें मिलकर औली से गाैरसाें बुग्याल तक के पैदल ट्रैकिंग रूट पर बिखरें प्लास्टिक कूडा करकट काे एकत्र कर बाेरियाें में भरकर अपनें साथ जाेशीमठ लाये है।

कहा कि इस रूट पर एशाेसिएसन लगातार सफाई अभियान छेडे हुये है औली गाैरसाें बुग्याल में पर्यटकाें नें काफी कूडा बिखेरा है जाे ओक काैनिफर के खूबसूरत जंगलाें के बीच हवा में ईधर ऊधर उड रहा है,रूट पर प्लास्टिक के रैपर,बिस्किट चिप्स के पैकेट,पानी की खाली बाेतलाें सहित प्लास्टिक पाैलीथीने ज्यादा मात्रा में बिखरी मिली जिसे पर्यावरण प्रेमी टूर आपरेटराें नें बैगाें एकत्र कर वापस जाेशीमठ लाते हुये अपना अहम याेगदान दिया है,गाैरसाें से आगे बर्फ हाेने से सफाई अभियान काे फिलहाल राेक दिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top