उत्तराखंड

लॉन्ग वीकेंड के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगा पर्यटकों का जमावड़ा

4 दिन की छुट्टियां तीर्थ नगरी पर्यटकों से फूल
सैलानियों को चढ़ा गर्मी से राफ्टिंग का बुख़ार

ऋषिकेश : गंगा की उफनती लहरो में राफ्टिंग का रोमांच ऋषीकेश को विश्व के नक्शे पर एक अलग ही पहचान देता है यही कारण है की ऋषीकेश में राफ्टिंग स्थानीय लोग के रोज़गार का मुख्य आधार है, सबसे बडा कारण है की ऋषिकेश का राफ्टिंग व्यवसाय यहाँ के पर्यटन उद्योग मे अहम भागेदारी रखता है, गर्मी की दस्तक हो चुकी है पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए दूर दूर से यहाँ पहुंच रहे राफ्टिंग व्यवसायियो के चेहरे भी खिले हुए है।

ऋषीकेश से कोड़ियाला तक राफ्टिंग हब है जहा राफ्टिंग कम्पनी रीवर रफ्टिंग और टेंट कालोनी बना कर अपना व्यवसाय कर रही है। जिस से उत्तराखंड में पर्यटन को एक नयी पहचान मिल रही है। ऋषिकेश का राफ्टिंग जोन एक बार फिर पर्यटकों और रंगबिरंगी राफ्टों से गुलजार होता दिख रहा है, पर्यटकों की माने तो ये एडवेंचर स्पोर्ट उनका पसंदीदा स्पोर्ट है जसिके लिए वो दूर-दूर से ऋषिकेश पहुंचते है। राफ्टिंग संचालकों को भी उम्मीद है कि इस साल का सीजन राफ्टिंग कारोबार ओर ज्यादा बढ़ेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top