उत्तराखंड

क्षेत्र पंचायत बैठक में छाया रहा सड़क निर्माण की मांग का मुद्दा..

क्षेत्र पंचायत बैठक में छाया रहा सड़क निर्माण की मांग का मुद्दा..

ब्लाॅक प्रमुख श्वेता पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई क्षेत्र पंचायत बैठक..

गांव के चहुंमुखी विकास में जन प्रतिनिधियों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: पांडे..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया। साथ ही बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी। इस मौके पर सबसे ज्यादा सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या को रखा।
ब्लाॅक प्रमुख श्वेता पांडे की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में ग्राम पंचायत जाल मला की जनता ने कुंवर बैंड से कुला डंगी होते हुए जाल मल्ला बोंगा बस्ती तक मोटर मार्ग निर्माण तथा कोटमा मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज कोटमा, सोनलू, मंजेरा होते हुए जाल मल्ला मोटर मार्ग निर्माण करवाने की मांग की। जबकि ग्राम प्रधान जामू बबीता देवी ने फाटा जामू मोटर मार्ग के सुधारी करण एवं डामरीकरण की मांग की।

ग्राम पंचायत भींगी ने पीएमजीएसवाई रोड पलद्वाड़ी-सेमला मोटर मार्ग पर पैदल रास्ता काटने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि पैदल रास्ता काटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण किया जाना जरूरी है। ग्राम पंचायत कोटमा ने ग्राम पंचायत की राजस्व ग्राम खुशबू में रुक्ष महादेव जाने वाला रास्ता बनवाने, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनसूना, बुरुवा ने पीएमजीएसवाई द्वारा ग्राम सभा बुरूवा में रोड कटिंग की मिट्टी से खेतों में खड़ी फसल नुकसान मुआवजे की मांग की। ग्राम प्रधान मक्कू ने ताला बरंगाली पाव मक्कू सड़क से 3 किलोमीटर लिंक मार्ग दिलगा ग्वाड़ के लिए स्वीकृत किये जाने तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत जामू-रविग्राम ने ग्राम पंचायत जामू में ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा।

इस अवसर पर प्रमुख श्वेता पांडे ने कहा कि गांव के चहंुमुखी विकास में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायत दर्ज कराई गई हैं, उनका समय पर निराकरण किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, ज्येष्ठ प्रमुख कबिता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी, विनोद राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष रावत, सचिव प्रधान संगठन संदीप पुष्पवान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी ने किया।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top