देश/ विदेश

भाजपा सरकार में स्वच्छता के क्षेत्र में आई क्रांति: गिरी

केन्द्र सरकार चार वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन
रुद्रप्रयाग। केंद्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में गढ़वाल प्रभारी राकेश गिरी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आम आदमी को आधार बनाकर योजनाओं की जो शुरुवात की, वो आम आदमी के लिये लाभान्वित हो रही है। कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। जन-धन योजना से आम आदमी बैंक से जुड़ा है। आगामी जो विजन केंद्र सरकार ने तय किया है, उससे आने वाले समय में आमूल चूल परिवर्तन होगा। पिछली सरकारों ने जो गलत परम्पराएं शुरू की है उनको समाप्त करने के लिए सरकार एक नई पहल की है। चारधाम विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आल्वेदर रोड से उत्तराखण्ड का विकास का नया पैमाना तैयार करेंगे।

गणपति वेडिंग प्वाइंट में केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रखते हुए सभी का आभार जताया गया। सम्मेलन में लोकसभा पूर्णकालिक डाॅ संजय ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जनमानस को क्या लाभ हुए है उस पर विस्तृत जानकारी रखी। इस अवसर पर आगामी 11 जून को जिले में बाइक रैली आयोजित की जानी है, जिसमे प्रत्येक मण्डल से मोटर साइकिल कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा आठ तारीख तक सभी मण्डल अध्यक्ष अपने मण्डल की सूची जिला संगठन को उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर मण्डल के शक्ति केंद्रों पर बैठके की जानी है। इस अवसर पर उज्ज्वला, आवास योजना, जन धन, मुद्रा योजना से लाभ लेने वाले कार्यकर्ताओं ने प्रसंशा जाहिर की। बैठक में सयोंजक अशोक खत्री, लोक सभा प्रभारी डाॅॅ संजय, विधान सभा पूर्ण कालिक कमलेश उनियाल, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, पूर्णकालिक पौड़ी अजय पांडेय, चमोली चंडी प्रसाद, ममता नौटियाल, बीना बिष्ट, वेद प्रकाश जमलोकी, श्रीनन्द जमलोकी, मदन कोटवाल, महामंत्री अनूप सेमवाल, कुलबीर रावत, विनोद देवशाली, आशीष गैरोला, उमरानी, दिनेश उनियाल, गजपाल रावत, ओम प्रकाश बहुगुणा मिडिया प्रभारी, सतेंद्र बर्तवाल सह मीडिया प्रभारी आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top