उत्तराखंड

एएनएम नियुक्ति प्रक्रिया पर भाजपा ने उठाये सवाल

नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
440 पदों के सापेक्ष 293 पर की गई नियुक्ति
रुद्रप्रयाग। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी एएनएम नियुक्ति प्रक्रिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सवालियां निशान खड़े किये हैं। उनकी माने तो 440 पदों के सापेक्ष 293 पदों पर ही नियुक्ति प्रक्रिया जारी की गई, जिससे सामान्य वर्ग को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

यहां जारी विज्ञप्ति में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एमपी पुरोहित ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम के 440 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी की गई थी, जिसमें सामान्य वर्ग के 53, अनुसूचित जाति के 170 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 163 व अनुसूचित जनजाति के 54 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गयी। वर्तमान में इन 440 पदों के सापेक्ष कुल 293 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी की गई, जिसमें सामान्य वर्ग के कुल 15 महिलाओं को नियुक्ति मिली है। श्री पुराहित ने स्वास्थ्य विभाग पर अन्य अभ्यर्थियों की फाइल खो जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में इतनी बड़ी गड़बड़ी की गई, जिसके पीछे बहुत बड़ी साजिश सामने आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई और संयुक्त सचिव स्तर से जांच होने की बात की जा रही है, मगर संदेह है कि जांच होगी या नहीं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया में बहुत बड़ा खेल खेला गया है। किसके आदेश पर निदेशालय में रखी गई पत्रावली को गायब करवाया गया, यह बहुत बड़ा सवाल है। ऐसा कृत्य किये जाने से 114 गरीब प्रशिक्षित महिलाओं के साथ घोर अन्याय हुआ है। कहा कि विज्ञप्ति के अनुसार आठ मार्च को 440 के सापेक्ष 293 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी हुई, यह नियुक्ति भी संदेह के घेरे में है। वहीं दूसरी ओर श्री पुरोहित ने कहा कि एएनएम के 1847 उप केन्द्रों में 330 उप केन्द्रों को अपग्रेड हेल्थ एण्ड वेलफेयर सेंटर तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध रहेंगी और इनमें नर्सों को कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर बनाकर उप केन्द्रों में भेजा जायेगा। सरकार की यह व्यवस्था स्वागत योग्य है, लेकिन इस व्यवस्था में विज्ञान वर्ग की प्रशिक्षित एएनएम को ही व्रिज कोर्स करवाकर नियुक्तियां दी जायं, तभी व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और विभागों में किसी भी प्रकार का विवाद भी नहीं होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top