उत्तराखंड

बेलदार कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में दिया धरना..

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों पर कार्यवाही की मांग..

रुद्रप्रयाग: आउट सोर्सिंग मेट बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय रुद्रप्रयाग से जिला कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में धरना भी दिया। इस दौरान कार्मिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगों पर अमल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।गुरुवार को आउटसोर्स मेट बेलदार कर्मचारियों ने ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किये जाने, कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से नियुक्ति देने, ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का पिछले साल का पूर्ण भुगतान न करने, ठेकेदार द्वारा हटाये गए 20 बेलदारों को दोबारा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगों को लेकर लोक निर्माण कार्यालय से जिला कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा विगत कई वर्षों से उनका शोषण किया जा रहा है। साथ ही वर्षों से उनका भुगतान नहीं किया गया है। ठेकेदार का विरोध करने पर वह कर्मचारियों को कार्य से हटवा रहा है। ठेकेदार की ओर से ऐसे ही शोषण किया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर अध्यक्ष जयेंद्र सिंह, सुबोधकांत, हरीश निरंकारी, सुरजी देवी, तेजपाल साह, भूपेंद्र नाथ, सोहन सिंह, हरीश कुमार, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, रविन्द्र सिंह, घनश्याम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top