उत्तराखंड

आग लगने से लाखों का सामान राख

आग लगने से लाखों का सामान राख
रुद्रप्रयाग। नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात वाल्मिकी बस्ती के एक सफाई कर्मचारी के घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण घर के अंदर रखा लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया। घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाइ। आनन-फानन में सफाई कर्मचारियों की पूरी बिल्डिंग को खाली कराना पड़ा। स्थानीय लोगों एवं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को नगरपालिका के सफाई कर्मचारी बिशनपाल के घर में र्शाट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के कारण कमरे में रखा फ्रिज, कपड़े, बिस्तर, नगदी एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर नगरपालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, सभासद दिपांशु भटट, उपजिलाधिकारी देवानंद मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मचारियों के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता। तब तक घर में रखा सारा सामान जल गया था। प्रभावित सफाई कर्मचारी बिशनपाल ने पालिका एवं प्रशासन से मदद की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top