उत्तराखंड

भर्ती प्रशिक्षण में 84 युवक एवं 33 युवतियांे का चयन

भर्ती प्रशिक्षण में 84 युवक एवं 33 युवतियांे का चयन , प्रशिक्षण में चयनित होने के लिए युवाओं में भारी उत्साह

रुद्रप्रयाग। युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए अगस्त्यमुनि में निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल की प्रेरणा से संचालित यूथ फाउण्डेशन ने चयन कैम्प लगाया। कैम्प में 743 में 84 युवक एवं 130 से 33 युवतियांे को ही फिट पाया गया। इस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में चयनित होने के लिए युवाओं में भारी उत्साह था। प्रातः से ही युवा भर्ती स्थल राजकीय महाविद्यालय में एकत्रित हो गये थे। भर्ती होने के लिए न केवल युवकों में उत्साह था, जबकि बड़ी संख्या में युवतियों ने भी भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए अपना नामांकन कराया। भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की चयन प्रक्रिया की देख-रेख करने वाले विक्रम चैधरी, यशवन्त सिंह, मुकेश एवं सविता ने बताया कि यूथ फाउण्डेशन के संस्थापक कर्नल कोठियाल के द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में चयन प्रक्रिया कैम्प लगाये जा रहे हैं, जिनमें कड़े मापदण्डों के आधार पर युवाओं का चयन किया जाता है जिन्हें प्रशिक्षण केन्द्रों में सेना एवं विभिन्न अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होने से पूर्व कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में युवाओं को निःशुल्क रहने एवं खाने की व्यवस्था की जाती है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण लेने वाले नब्बे प्रतिशत से अधिक युवा भारतीय सेना के अंग बन चुके हैं। इसीलिए इनके प्रशिक्षण केन्द्रो ंमें भर्ती होने के लिए युवाओं में भारी मांग है। भारतीय सेना में विगत एक वर्ष से कर्नल कोठियाल द्वारा पहाड़ की युवतियों की क्षमता को पहचानकर उन्हें भी प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया था, जिसके बहुत ही शानदार परिणाम निकले।

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में इस वर्ष इन कैम्पों में प्रशिक्षित युवतियों ने विपरीत परिस्थितियों में यात्रियों एवं कारीगरों की न केवल सेवा की बल्कि वहां पर जेसीबी एवं अन्य भारी वाहनों को चलाकर सबको चकित कर दिया। अगस्त्यमुनि कैम्प के इन्चार्ज कुलदीप कूमांचली ने बताया कि आज की चयन प्रक्रिया में कुल 743 युवकों एवं 130 युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 84 युवक एवं 33 युवतियों का चयन किया गया। अब ये चयनित युवक एवं युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयन के लिए आये युवाओं को चयन से पूर्व निम के रजिस्टाªर पीएस बिष्ट, केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रभारी मनोज सेमवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सेमवाल ने भी पे्ररित किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top