उत्तराखंड

बारिश न होने से सूखने के कगार पर जलस्त्रोत

रोहित डिमरी

पानी की समस्या से जिलाधिकारी को कराया अवगत
रुद्रप्रयाग। जनपद मुख्यालय में ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली पानी की समस्या को लेकर भाजपा जिला महामंत्री एवं पूर्व सभासद अजय सेमवाल ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में श्री सेमवाल ने कहा कि बारिश न होने के कारण जल स्त्रोत सूखने के कगार पर हैं और जिला मुख्यालय की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकरो से पानी नहीं पहुंचाया जा सकता है। नगर पालिका क्षेत्र के पुनाड़ महादेव मोहल्ला, भाणाधार, अमसारी, अपर बाजार वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकरों के जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। अमसारी एवं अपर बाजार के लिए एक नये टेंक का निर्माण किया गया है, लेकिन उस पर भी अभी तक पानी की लाइन को नहीं जोड़ा गया है। बेलणी-कोटेश्वर वाले क्षेत्र के लिए भी बेलणी में एक अतिरिक्त टेंक बनाया गया है, मगर इसमें भी पानी की लाइन नहीं जोड़ी गई है। भाणाधार व गुलाबराय में भी एक अतिरिक्त टैंक है, जिसका ग्रीष्मकाल में प्रयोग किया जाता है। लेकिन टैंक की स्थिति भी दयनीय बनी है और अभी तक इसमें कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव होने के कारण होटल एवं लाॅजों में भी यात्रा के समय पानी की बड़ी समस्या रहती है, जिससे यात्री यहां रूकना पसंद नहीं करते हैं। जबकि होटल एवं लाॅजों द्वारा पानी का पूरा बिल दिया जाता है। पीने के पानी के फिल्ट्रेशन पर विभाग द्वारा करोड़ों रूपये खर्च करने के बावजूद भी स्थानीय लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। कहा कि जिला चिकित्सालय में अधिकतम मरीजों के बीमारी का कारण दूषित पानी के उपयोग से होता है। श्री सेमवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि अलकनंदा व मंदाकिनी का संगम स्थल होने के बावजूद भी स्थानीय जनता को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ता है। विभाग द्वारा लाखों रूपये खर्च करने पर लगाये गये टैंकरों से भी जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने पीने के पानी की सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top