उत्तराखंड

उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा की तैयारी, पहले एक महीने VIP दर्शन पर रहेगी रोक..

उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा की तैयारी, पहले एक महीने VIP दर्शन पर रहेगी रोक..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के पहले महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के पहले महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए।

VIP श्रद्धालु को नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे। पत्र में साफ कहा गया है कि पहले महीने में वीआईपी श्रद्धालुओं को कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को तिल का तेल डाला जाएगा। उस दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी। अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे और चार धाम यात्रा शुरू होगी।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top