उत्तराखंड

त्योहार से पहले पिटकुल कर्मियों को बड़ी राहत, तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की मिली सौगात..

त्योहार से पहले पिटकुल कर्मियों को बड़ी राहत, तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की मिली सौगात..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) के कर्मचारियों के लिए त्योहारों से पहले बड़ी राहत की खबर आई है। शासन से आदेश जारी होने के बाद पिटकुल प्रबंधन ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से संगठन के सैकड़ों कर्मचारियों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी द्वारा अनुमोदन के बाद यह आदेश लागू कर दिया गया है। अब एक जुलाई 2025 से पिटकुल के सभी नियमित कर्मचारियों को 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस निर्णय से पिटकुल के कुल 874 नियमित कार्मिकों को लाभ मिलेगा। बढ़े हुए डीए के कारण कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह ₹597 से ₹6723 तक की वृद्धि होगी, जो उनके पद और वेतनमान पर निर्भर करेगी।

पिटकुल प्रबंधन का कहना है कि यह निर्णय कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और संगठन में कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। महंगाई भत्ता बढ़ने से पहले ही पिटकुल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत समूह-ग (Group-C) और समूह-घ (Group-D) वर्ग के 586 कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा। यह निर्णय कर्मचारियों में खुशी की लहर लेकर आया है। महंगाई भत्ता वृद्धि और बोनस दोनों से मिलकर कर्मचारियों के त्योहारी सीजन में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। त्योहारी माहौल में पिटकुल कर्मियों के लिए यह फैसला किसी दोहरी सौगात से कम नहीं है। एक ओर बोनस का लाभ मिल रहा है, तो दूसरी ओर डीए में वृद्धि से वेतन बढ़ रहा है। कर्मचारी संगठनों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि सरकार और प्रबंधन का यह कदम कर्मचारी हित में सराहनीय है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top