उत्तराखंड

नेशनल गेम्स आयोजन की तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप दें अधिकारी- राधा रतूड़ी..

नेशनल गेम्स आयोजन की तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप दें अधिकारी- राधा रतूड़ी..

 

 

उत्तराखंड: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने इस आयोजन को स्वर्णिम अवसर और चुनौती के रूप में लेने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों को तत्परता से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। सीएस ने नेशनल गेम्स के लिए राज्य के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट स्तर तक विकसित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में राज्य की उभरती हुई युवा खेल प्रतिभाएं अधिकाधिक लाभान्वित हो सके। मुख्य सचिव ने नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी व रूद्रपुर से शहरों के सौन्दर्यीकरण, खेल आयोजन स्थलों तक जाने वाली अप्रोच रोड के मरम्मत, आयोजन स्थलों से कूड़ा प्रबन्धन एवं वॉलियन्टर्स को बस सेवाओं का लाभ देने के संबंध में भी निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग मेनेजमेंट, वीवीआईपी के लिए पुलिस एस्कोर्ट व प्रोटोकॉल प्राप्त गणमान्यों हेतु सुरक्षा प्रावधानों के सम्बन्ध में समन्वय के निर्देश दिए।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top