उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 81.38% और इंटरमीडिएट में 76% छात्र पास..
उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम तय समय पर घोषित नहीं हो पाया था। इसमें देरी के कई कारण रहे। पहले पंचायत चुनाव, फिर राज्य में आपदा, और इसके बाद राजकीय शिक्षक संघ के परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार की वजह से परिणाम में विलंब हुआ। इसके बाद अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया और परिणाम अंतिम रूप दिया गया। शिक्षा विभाग का कहना हैं कि अब छात्रों और अभिभावकों को अंक सुधार परीक्षा के परिणाम की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है और संबंधित स्कूलों से प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का उद्देश्य हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुनः परीक्षा में सफल होने का अवसर देना था। परीक्षा के लिए 2 से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। इस दौरान हाईस्कूल के 8,400 और इंटरमीडिएट के 10,706 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। परीक्षा आयोजन के लिए 4 से 11 अगस्त तक राज्य भर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हालांकि परीक्षा अगस्त में ही संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित होना था, लेकिन विभिन्न कारणों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर नहीं हो पाया। आज बोर्ड ने आखिरकार अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि अब छात्र अपने प्रमाण पत्र और मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
