उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव
देहरादून। केंद्र में तैनात वरिष्ठ नौकरशाह उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल दिया है। कल ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर उत्पल कुमार सिंह को रिलीव करने का अनुरोध किया था और केंद्र ने उन्हें उत्तराखंड वापसी के लिए कार्यमुक्त भी कर दिया। उम्मीद है कि वर्तमान मुख्य सचिव रामास्वामी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी।
उत्पल कुमार सिंह का संक्षिप्त परिचय
उत्पल सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी है। सिंह की गिनती ईमानदार, निर्विवाद और साफ सुथरी छवि वाले अफसरों में की जाती है। राज्य में रहते हुए प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग संभाल चुके है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके है। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में भी मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी समेत कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। वर्तमान में वह केंद्रीय कृषि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात है। राज्य में आने के बाद वह प्रदेश कैडर के वरिष्ठम आईएएस होंगे।
