रुद्रप्रयाग तिलवाड़ा में बेकाबू वाहन ने एक राहगीर को रौंदा जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई
रुदप्रयाग : केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा मे बेकाबू वाहन ने सडक किनारे पार्क की गई वाहन तथा वाहन स्वामी को रौद दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीस मीटर आगे तक तक रौदते हुए ले गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल संदीप गोदियाल को पहुंचाया गया अस्पताल जहां से उसे हायर सेक्टर रेफर किया गया गम्भीर रूप से घायल संदीप ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।।
आरोपी वाहन चालक जल संस्थान मे अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है तथा घटना के समय शराब के नशे मे बताया जा रहा हैं। जो मौके से फरार हो गया था लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है।
