उत्तराखंड

UKSSSC के 241 पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा स्थगित, एडमिट कार्ड जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान..

UKSSSC के 241 पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा स्थगित, एडमिट कार्ड जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान..

 

 

उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अप्रैल को प्रस्तावित विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। आयोग जल्द नई तिथि घोषित कर सकता है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर अपडेट देखने की सलाह दी गई है।

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा सहायक कृषि अधिकारी-1, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, खाद्य प्रसंस्करण पर्यवेक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, स्नातक सहायक और फार्मासिस्ट (कारागार विभाग) समेत कुल 241 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।

 

यह परीक्षा 31 जनवरी को जारी भर्ती विज्ञापन के तहत आयोजित होनी थी, लेकिन अब तक एडमिट कार्ड जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान थे। आयोग जल्द नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकता है। इससे पहले आयोग ने इसमें पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों को इस भर्ती से अलग करते हुए निरस्त कर दिया था। बाकी पदों के लिए परीक्षा तिथि पूर्व की भांति तय थी। इसके एडमिट कार्ड की जानकारी न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया का कहना हैं कि यह परीक्षा स्थगित की जाएगी। बाद में अलग-अलग विषयों के हिसाब से परीक्षा मई से जून के बीच कराई जाएगी। गुरुवार को आयोग इसकी सूचना जारी करेगा।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top