उत्तराखंड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर..

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सपना अब और करीब आने वाला है। राज्य के हजारों अभ्यर्थियों को जल्द ही रोजगार का बेहतर अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य में कुल 14 सीधी भर्तियों का कार्यक्रम जारी किया गया है। इन भर्तियों के माध्यम से अलग-अलग विभागों में समूह-ग के रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और मेरिट को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए यह कदम बड़ी उम्मीद लेकर आया है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता है। समूह-ग की ये भर्तियां राज्य के युवाओं को न केवल रोजगार देंगी बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक और सेवा व्यवस्था को भी मजबूत बनाएंगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने साल 2025-26 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें विभिन्न विभागों में होने वाली सीधी भर्तियों की पूरी रूपरेखा दी गई है। जारी कैलेंडर में अक्टूबर 2025 से लेकर जून 2026 तक की सभी प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल शामिल है। इसमें न केवल परीक्षा की संभावित तारीखें बताई गई हैं, बल्कि विभागवार खाली पदों की स्थिति भी स्पष्ट की गई है। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे राज्य के हजारों युवाओं के लिए यह कैलेंडर उम्मीदों की नई किरण है। अब अभ्यर्थी अपने विषय और पसंदीदा विभाग के अनुसार परीक्षा की तैयारी पहले से कर सकेंगे। आयोग का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। पिछली भर्तियों को लेकर उठी शंकाओं और विवादों को देखते हुए आयोग ने साफ किया है कि इस बार सभी परीक्षाएं सख्त नियमों और तकनीकी निगरानी में कराई जाएंगी।

मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अवसर दिया जाएगा, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली की गुंजाइश न रहे। राज्य सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। आयोग द्वारा जारी यह वार्षिक परीक्षा कैलेंडर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकारी विभागों में रिक्त पदों को तेजी से भरा जा सकेगा। आपको बता दें कि आयोग ने वन दारोगा के 124 पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई है। तो वहीं सहायक अध्यापकों के 128 पदों पर भर्ती और सहायक लेखाकार के 36 पदों पर भर्ती है। इसके साथ ही स्नातक स्तरीय परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। जिसमें 41 खाली पदों पर भर्ती है। ऐसे में रोजगार का ये युवाओं के लिए अच्छा मौका है। आयोग द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। जिसमें युवा इन भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top