उत्तराखंड

आज से हवाई सफर आसान, पिथौरागढ़-मुनस्यारी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू..

आज से हवाई सफर आसान, पिथौरागढ़-मुनस्यारी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत नई हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के बीच हैरिटेज एविएशन 1 अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन करेगा। डीजीसीए (DGCA) की अनुमति मिलने के बाद कंपनी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने जानकारी दी कि यह कदम प्रदेश में हवाई संपर्क का दायरा बढ़ाने और पर्यटन को नई उड़ान देने की दिशा में महत्वपूर्ण है।डीजीसीए की अनुमति के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मुनस्यारी व अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया निर्धारित किया गया।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सुबह 11.50 बजे उड़ान भरेगा। जबकि पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए 10.30 बजे टेक ऑफ करेगी। दूरस्थ क्षेत्र हेली सेवा से जुड़ने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में समय की बचत होगी। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इन नई हेली सेवाओं से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में समय की बड़ी बचत होगी। साथ ही पर्यटकों के लिए भी अब मुनस्यारी और अल्मोड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि चारधाम यात्रा, कुमाऊं मंडल के पर्यटन स्थल और अन्य दुर्गम क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाए। इससे स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसी सेवाओं में भी तेजी आएगी।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top