यूकाडा ने किया हेली सेवा का नया रोडमैप तय, कंपनियों के चयन के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा के संचालन को लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आगामी यात्रा में सेवा सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए यूकाडा जल्द ही हेली सेवा के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। पिछले तीन वर्षों से हेली सेवा संचालित करने वाली कंपनियों के साथ किया गया तीन साल का अनुबंध अब समाप्त हो चुका है। यूकाडा के अनुसार हर वर्ष टेंडर प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए तीन साल के अनुबंध के तहत सेवा दी गई थी, जो अब 2025 में पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। इसके तहत गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, केस्ट्रल और एयरो एयर क्राफ्ट जैसी कंपनियों द्वारा हेली सेवा संचालित की गई थी।
यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि इस बार की टेंडर प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी चयनित कंपनियों को समय पर संचालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि अप्रैल और मई माह में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले हेली सेवाएं पूरी तरह तैयार हों। मुख्य अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि हेली सेवा में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सेवा के संचालन के लिए हेलिपैड, उड़ान समय, विमान की स्थिति और आपातकालीन प्रबंधन सहित सभी पहलुओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि नए टेंडर और कंपनियों के चयन से हेली सेवाओं में न केवल समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि तीर्थयात्रियों को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन सुविधा भी मिलेगी। यूकाडा का उद्देश्य है कि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा का संचालन पूरी तरह से निर्बाध और सुरक्षित रूप से हो। इस बार की तैयारी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि कठिन हिमालयी मार्गों में यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिल सके। यूकाडा ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने के साथ ही सेवा प्रदाताओं का चयन और अनुबंध प्रक्रिया को भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।