उत्तराखंड

विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 8 मजदूर घायल..

विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 8 मजदूर घायल..

 

 

 

 

उत्तराखंड: चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के हेलंग क्षेत्र में टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को अचानक भूस्खलन हो गया। हादसे में निर्माण कार्य में जुटे आठ मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डेम साइट पर कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद परियोजना स्थल पर काम रोक दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को हुए भूस्खलन में घायल हुए आठ मजदूरों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है, सभी घायलों को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जानकारी के अनुसार चार घायलों का उपचार टीएचडीसी चिकित्सालय में किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। एक अन्य व्यक्ति का प्लास्टर पीपलकोटी में ही करवाया गया है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के तुरंत बाद प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और परियोजना स्थल पर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top