उत्तराखंड

उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, होमस्टे और ट्रैकिंग योजनाएं होंगी सरल और प्रभावी..

उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, होमस्टे और ट्रैकिंग योजनाएं होंगी सरल और प्रभावी..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने राज्य की पर्यटन नीतियों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को होमस्टे योजना की आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और ग्रामीणों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। सीएम धामी ने राज्य के सभी सरकारी गेस्ट हाउसों को दुरुस्त करने और उनमें मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। सीएम ने ‘ट्रैकिंग ट्रैक्शन योजना’ और ‘उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना’ के व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पर्यटन क्षेत्र के सशक्त विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन से जुड़े एमओयू (MOU) की ग्राउंडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि समझौते केवल कागजों तक सीमित न रह जाएं, बल्कि जमीनी स्तर पर रोजगार और निवेश का रास्ता खोलें। सीएम धामी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन विकास के लिए केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना के प्रभावों का गहन अध्ययन कर उसके विस्तार की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना से सीमा क्षेत्रों में स्थायी विकास, रोजगार और स्थानीय संस्कृति का संरक्षण संभव होगा। सीएम ने एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया और अधिकारियों से कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और भौगोलिक विशेषताओं का लाभ उठाते हुए इस क्षेत्र में नए अवसर तलाशे जाएं। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर थीम आधारित टूरिज्म विलेज की संभावनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पर्यटन को नया आयाम मिल सके।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top