उत्तराखंड

प्राकृतिक आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान समारोह..

प्राकृतिक आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान समारोह..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा की स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आगामी राज्य स्तरीय तीलू रौतली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, इस महत्वपूर्ण सम्मान समारोह को पुनः आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि तीलू रौतली पुरस्कार हर वर्ष प्रदेश की वीर नारियों को उनके साहस, योगदान और प्रेरणादायक कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी उनकी निष्ठा और सेवा भावना के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है। रेखा आर्या का कहना हैं कि वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा और भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसी स्थिति में पुरस्कार विजेताओं को बुलाना और उन्हें सम्मानित करना फिलहाल संभव नहीं है। सरकार ने सभी पुरस्कार विजेताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि जैसे ही परिस्थिति अनुकूल होगी, यह समारोह पूरी गरिमा और सम्मान के साथ आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दे कि तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह 8 अगस्त को देहरादून में आयोजित होना था, लेकिन प्रदेशभर में मौसम के बिगड़े हालातों को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इसे टालने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि यह निर्णय वर्तमान आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की वीर नारियों और सेवाभावी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का यह समारोह, पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हो इसके लिए सरकार उचित समय का इंतजार कर रही है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, समारोह की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top