उत्तराखंड

तीन घंटे बंद रहा मार्ग

तीन घंटे बंद रहा मार्ग बच्छणस्यूं क्षेत्र की जनता को दिक्कतों से गुजरना पड़ा

रुद्रप्रयाग। मौसम खुलने के बाद भी बच्छणस्यूं क्षेत्र की जनता को दिक्कतों से गुजरना पड़ा। बारिश के कारण कमजोर पड़ी पहाड़ियां धूप खिलने पर मलबे के रूप में सड़क पर बरस रही हैं, जिससे मार्ग बंद हो रहा है। बुधवार की सुबह काण्डई-कमोल्डी मोटरमार्ग पर जगह-जगह भारी भरकम मलबा आ गया, जिसे साफ करने में विभाग को तीन घंटे का समय लग गया। किसी तरह पहले विभाग की मशीन पहुंची और कार्य शुरू किया। ऐसे में मार्ग के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। मोटरमार्ग के बंद रहने से अध्यापक एवं अध्यापिकाएं भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पाये। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग से आने वाले शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में देरी से हो पायी। बरसात के दिनों में ग्रामीण लिंक मार्ग खतरे से खाली नहीं हैं। ऐसे में इन पर सफर करना, यानी मौत को दावत देने जैसा है। बावजूद इसके ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top