उत्तराखंड

उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’..

उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

एक्टर विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने देखी मूवी..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री किया गया हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का अवलोकन करने के बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है। खास बात यह है कि ये फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। जो कि पहले से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है।

राजधानी देहरादून में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पीवीआर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म का अवलोकन किया और साथ ही फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री किए जाने की भी बात कही। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट करते हुए इस फिल्म को लेकर तमाम जानकारियां दी। इसके बाद विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने पीवीआर में फिल्म देखी।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई और इसके बाद किस तरह की मुश्किलों से लोगों को गुजरना पड़ा। जबकि इस दौरान तत्कालीन सरकार के रुख को भी फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता के तौर पर विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब चर्चाएं हैं। साथ ही यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में भी है। इस फिल्म को देखने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सरकार के कई मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद भट्ट और कई विधायक भी पहुंचे थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है। जिसके बाद राज्य में अब फिल्म तमाम सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी और यह पूरी तरह टैक्स फ्री होगी।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top