उत्तराखंड

विद्या समीक्षा केंद्र से तय होगी शिक्षकों की भर्ती की रूपरेखा, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश..

विद्या समीक्षा केंद्र से तय होगी शिक्षकों की भर्ती की रूपरेखा, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग अब विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से जुड़ी पूरी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध कराएगा। अगले पांच साल में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची, विषयवार रिक्तियों की संख्या और स्कूलवार स्थिति अब डिजिटल रूप से सामने आ सकेगी। अधिकारियों के अनुसार इस डेटा की मदद से समय रहते शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी, जिससे शिक्षण कार्य में बाधा नहीं आएगी। यह प्रणाली शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से अब न केवल शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की जानकारी मिलेगी, बल्कि समय पर भर्ती प्रस्ताव भी भेजे जा सकेंगे। इससे आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या का विश्लेषण करना भी संभव हो सकेगा। इस डाटा के आधार पर शिक्षा विभाग यह पता लगा सकेगा कि किस जिले में छात्रों की संख्या कम है, जिससे उस क्षेत्र में सुधार की दिशा में कदम उठाए जा सकें। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य की शैक्षणिक योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top