उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग करेगा 134 सीएचओ की नियुक्ति, आज से ऑनलाइन आवेदन..

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग करेगा 134 सीएचओ की नियुक्ति, आज से ऑनलाइन आवेदन..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 134 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 22 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस भर्ती से राज्य के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में लगातार रिक्त पदों को भरा जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर जिले और हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनकी तैनाती से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ गैर संचारी रोगों की जांच और उपचार की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जा रही इस भर्ती में अल्मोड़ा जिले में 15, चमोली में 13, चंपावत में सात, देहरादून में छह, हरिद्वार में 14, नैनीताल में चार, पौड़ी गढ़वाल में सबसे अधिक 24, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी जिले में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभ्यर्थी एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित पात्रता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जल्द ही अधिसूचना में उपलब्ध कराई जाएगी। इस भर्ती को प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top