उत्तराखंड

17 अक्टूबर को बंद होंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट..

17 अक्टूबर को बंद होंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट..

पूजा-अर्चना के बाद प्रस्थान करेगी चल विग्रह डोली..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपेश्वर स्थित शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर में होंगे, जहां छह माह तक नियमित पूजा-अर्चना आयोजित की जाएगी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी का कहना हैं कि 17 अक्टूबर को सुबह ब्रह्ममुहुर्त में विशेष पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। श्रद्धालुओं के लिए यह पारंपरिक यात्रा हर साल की तरह विशेष महत्व रखती है। इस वर्ष लगातार बरसात के चलते रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा पर काफी असर पड़ा। कठिन मौसम और भारी बारिश के कारण कई श्रद्धालु मार्ग परिवर्तित करके यात्रा कर पाए।

हालांकि केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से हक-हकूकधारी गांवों में ईडीसी (इको टूरिज्म कमेटी) का गठन किए जाने से तीर्थयात्रियों को बुग्याल क्षेत्रों में रहने और खाने की बेहतर सुविधाएं मिली हैं। इससे यात्रियों का अनुभव सुरक्षित और सुविधाजनक हुआ। शीतकालीन अवधि में गोपीनाथ मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में स्थानीय श्रद्धालु और आसपास के क्षेत्रों के भक्त शामिल होते हैं। इसे रुद्रनाथ मंदिर की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top