युवती से दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
देहरादून : देहरादून के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से दुराचार का मामला सामने आया है। युवती ने चुक्खू मोहल्ला निवासी साहिल सिद्दीकी पर आरोप लगाया है। आरोप है कि साहिल ने उससे पहले दोस्ती की और फिर बहाने से अपने घर बुलाकर दुराचार किया। एसएसआई अशोक राठौर ने बताया कि साहिल ने मंगलवार को भी युवती के साथ जबरदस्ती की थी।
इस पर युवती थाने पहुंची और उसके खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साहिल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
