उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत के लिए THDC विशेषज्ञों ने दी रिपोर्ट..

केदारनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत के लिए THDC विशेषज्ञों ने दी रिपोर्ट..

 

 

उत्तराखंड: पिछले बरसात में बह गए केदारनाथ पैदल ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू किया जाने वाला है। राष्ट्रीय राज मार्ग ने इस बारे में डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को भेज दी है। जानकारी के अनुसार पिछली बरसात ने गौरीकुंड से आगे कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था और फिलहाल पतले से मार्ग पर यात्रा पुनः शुरू की गई थी। यात्रा मार्ग को फिर से दुरुस्त करने के लिए टिहरी हाइड्रो डेवलमेट कॉर्पोरेशन के विशेषज्ञों की सलाह ली गईहै। THDC ने तीन चरणों में यात्रा मार्ग को मरम्मत करने का सुझाव दिया है, जिसने भूस्खलन प्रभावित पहाड़ियों का ट्रीटमेंट करने ताकि यहां से कोई मलबा पत्थर आदि न गिर पाए। जो पैदल मार्ग बह गया है उसको पुनः स्वरूप में लाने और यात्रा मार्ग पर सेफ्टी के प्रबन्ध करने के विषय में सुझाव दिए गए हैं। राष्ट्रीय राज मार्ग ने इस बारे में 78.35 करोड़ की योजना बना कर भारत सरकार को प्रेषित की है। माना जा रहा है कि इस पर आपदा प्रबंधन विभाग अथवा सड़क परिवहन विभाग निर्णय लेगा। फिलहाल मौके पर काम शुरू करने के लिए विभागीय अभियंताओं की सक्रियता बढ़ गई है। भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार, आगामी चार धाम यात्रा से पहले इस मार्ग को दुरुस्त करना चाहती है। इसलिए इस पर विभागों में फाइल तेजी से आगे बढ़ रही है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top