रोमांच के शौकीनों का इंतजार खत्म, 27 सितंबर से ऋषिकेश में शुरू होगी रिवर राफ्टिंग..
उत्तराखंड: गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के शौकीनों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की सबसे लोकप्रिय गतिविधियों में से एक रिवर राफ्टिंग का संचालन 27 सितंबर से शुरू होगा। बुधवार को करीब 30 लोगों ने मरीन ड्राइव से खारास्रोत तक गंगा नदी का रेकी अभियान किया। अभियान में 10 क्यार्कस और छह राफ्टों का इस्तेमाल किया गया। इसमें रिवर गाइडों के साथ ही पर्यटन विभाग, आईटीबीपी शिवपुरी और वन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान का कहना हैं कि गंगा में रिवर राफ्टिंग की गतिविधियों की सुरक्षा और संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह रेकी अभियान किया गया। उन्होंने कहा कि सभी राफ्टिंग उपकरण, मार्ग और गाइडों की तैयारियों का परीक्षण कर लिया गया है।
27 सितंबर से रिवर राफ्टिंग की गतिविधियां शुरू होने के बाद पर्यटन में नई रफ्तार आएगी। साहसिक खेलों के प्रेमी और विदेशी पर्यटक अब गंगा की लहरों का आनंद लेने के लिए ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए ताकि पर्यटकों के लिए यह अनुभव सुरक्षित और रोमांचक रहे। आपको बता दे कि रिवर राफ्टिंग के लिए प्रशिक्षित गाइड मौजूद रहेंगे। आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी के खतरनाक हिस्सों की निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी पर्यटकों को सेफ्टी गियर और जीवनरक्षक जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस बार राफ्टिंग गतिविधियों का संचालन पूर्ण रूप से सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।
