उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में विदेशी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भागीदारी, केदारनाथ बना पहली पसंद..

चारधाम यात्रा में विदेशी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भागीदारी, केदारनाथ बना पहली पसंद..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2025 की लोकप्रियता इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है, जिससे चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। चारधाम यात्रा पर आने के लिए अब तक 10 हजार से अधिक विदेशी यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 12.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक पंजीकरण करा चुके हैं। जो एक बड़ा संकेत है कि चारधाम की आध्यात्मिक छवि अब वैश्विक हो रही है।

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार विदेशी श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार, अब तक 10,742 विदेशी तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 3,674 विदेशी यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि बद्रीनाथ के लिए 3,045, गंगोत्री के लिए 2,105, और यमुनोत्री के लिए 1,918 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। बता दे कि कि यह पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च से ऑनलाइन और आधार आधारित प्रणाली के तहत शुरू की गई थी।

अब तक 12.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। खास बात यह है कि इस बार विदेशी श्रद्धालुओं ने भी पंजीकरण करवाकर भारतीय आध्यात्मिक यात्रा में अपनी गहरी आस्था दिखाई है। जैसे-जैसे यात्रा की तिथियां नजदीक आ रही हैं, श्रद्धालुओं की भागीदारी और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top