डॉक्टरों के 287 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी जानकारी..
उत्तराखंड: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि डॉक्टरों के 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ बनाना और सभी स्वास्थ्य इकाइयों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। डॉ. रावत ने कहा कि प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत डॉक्टरों के इन 287 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना उस कैलेंडर वर्ष की एक जुलाई के आधार पर की जाएगी, जिसमें पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चयन बोर्ड के माध्यम से प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 220 पदों पर चयनित डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इन डॉक्टरों को राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों की चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया गया है, जिससे सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी अस्पताल बिना डॉक्टर के न रहे। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न संवर्गों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा। राज्य सरकार की यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और जनता को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।