स्वास्थ्य विभाग में 103 नर्सिंग और 30 डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन..
उत्तराखंड: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने बुधवार को 103 नर्सिंग अधिकारियों और 30 दंत चिकित्सक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति के अनुसार नर्सिंग अधिकारी पदों में महिला एवं पुरुष दोनों श्रेणी शामिल हैं। नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारी के लिए 63 पद, जबकि नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के लिए 31 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारी के लिए 5 पद और नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक के लिए 4 पद स्वीकृत किए गए हैं।
कुल मिलाकर नर्सिंग कैडर में 103 पदों पर भर्ती निकाली गई है।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में 30 दंत चिकित्सक (डेंटल सर्जन) पदों पर भी सीधी भर्ती की जाएगी। चयन बोर्ड की ओर से बताया गया है कि सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 2 दिसंबर की सुबह से सक्रिय कर दिया जाएगा, जहां उम्मीदवार निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी।
बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 103 पदों के साथ-साथ दंत चिकित्सक के 30 बैकलॉग पदों पर भी भर्ती की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इसके माध्यम से प्रदेश के अस्पतालों में स्टाफ की कमी कम होगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी। दंत चिकित्सकों के बैकलॉग पदों में अनारक्षित वर्ग के 4, अनुसूचित जाति के 14, अनुसूचित जनजाति के 3 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 9 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। चयन बोर्ड ने उम्मीदवारों से निर्धारित समयावधि में आवेदन करने की अपील की है। बोर्ड ने इससे पहले नर्सिंग अधिकारियों के 103 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों श्रेणियों में डिप्लोमा और डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में इन महत्वपूर्ण पदों की बहाली से राज्य के अस्पतालों में नर्सिंग और दंत चिकित्सा सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों में रिक्त पदों को भरना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति से अस्पतालों की सेवाएँ सुदृढ़ होंगी, जिससे जनता को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी। राज्य में स्वास्थ्य संसाधनों के विस्तार को लेकर यह कदम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर में सुधार आएगा।